दूर गगन के पार से कर रहा
वार मुझ पर वो बारम्बार
कहीं शरण की जगह नहीं
है वो सबका मालिक निर्विकार
कभी कभी झलक रौशनी की
अन्यथा सर्वदा सत्ता है अन्धकार की
क्यों वो करता है ये ज़ुल्म ये अत्याचार
मन मेरा ही करता मुझसे प्रशन बारम्बार
उसकी सत्ता के मोहरे हैं हम
किन्तु जड़ता का मोह करते हम
स्वतः चलायमान हो पाते जो अगर
सरल सुगम हो जाती जीवन डगर
क्यों रखता वो समस्त अधिकार
हम हैं क्या निश्छल निर्जीव
बस चलते फिरते कर्तव्यों का भार
अब बहुत हुई मनमानी और अत्याचार
नहीं सहेंगे ये दुष्टता बारम्बार
करना है अब निष्पक्ष विचार और अचार
क्या ज़रूरी है मानव और उसका व्यवहार
होगा जो अति बलवान अगर वो
देगा शमा हर बार हमें वो
करना है अब हमे आचार वही
जो मांगे पल पल का प्रत्युत्तर
बढना है बस उसी पथ पर
जो करे युध्घोश उसकी सता पर
लड़ना होगा पराजय से बार बार
अंतिम सुख की शय्या मिलने तक बारम्बार
No comments:
Post a Comment