आशाओं की पतंग उड़ाने वाला
मानव विकास की गाथा लिखने वाला
अन्धकार को उजियाने वाला
प्रश्नों के उत्तर देने वाला
मैं हूँ परिवर्तन
घडी घडी बदलने वाला
मुश्किलों से लड़ने वाला
शांत मन को धरने वाला
उन्माद को जगाने वाला
मैं हूँ परिवर्तन
मोहपाश में ना बंधने वाला
क्रांति की लहर लाने वाला
हर प्राणी पर वश करने वाला
रुकने से ना रुकने वाला
मैं हूँ परिवर्तन
Nice one... but after a long time.
ReplyDelete